भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव)- मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की लीलाओं का मंचन देखने के लिए सैकडों की संख्या में श्रद्धालु दर्शकों की भीड कार्यक्रम स्थल पर उमड पडी। श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारम्भ पूर्व सांसद ने फीता काटकर किया।
कस्बा के जवाहर रोड स्थित मिडिल स्कूल प्रांगण में श्री रामलीला कमेटी (रजि0) के तत्वाधान में 120वाँ भव्य श्री रामलीला महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ सोमवार की रात्रि बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रदीप यादव ने ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, कमेटी अध्यक्ष/प्रधान सुनील यादव, कोषाध्यक्ष बडे भदौरिया, महामंत्री राजेश पोरवाल, सत्यप्रकाश यादव राजा के साथ फीता काटकर किया। तदुपरान्त रामलीला मण्डली के उच्चकोटि के कलाकारों द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की लीलाओं का सजीव मंचन किया गया। आकर्षक वेशभूषा में सजे कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुती श्रद्धालु दर्शक भक्तजनों को देर रात्रि तक मंत्रमुग्ध करती रहीं और उन्हें एक ही स्थान पर बैठे रहने को मजबूर कर दिया। रामलीला के दौरान के0के0 यादव, बृजेश यादव मुनुआ, बृजपाल सिंह जादौन, श्रीनिवेश यादव, मीनू दुबे, दीपक यादव, कमलेश यादव, विजय सविता, शैलेन्द्र शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।