भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव)- महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के करीब 71 वर्षीय बालसखा भोलेशंकर श्रीवास्तव का आज बीमारी के चलते कानपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके निज निवास नगर के मुहल्ला महावीर नगर पहुँचा। उनके निधन की सूचना से उनके इष्टमित्रों व शुभचिन्तकों में शोक व्याप्त हो गया और उनके आवास पर पहुंच उन्हें श्रद्धांजली देेते हुए मृत आत्मा की शान्ति व शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
विदित हो कि मृतक श्री श्रीवास्तव का पैतृक गांव ग्राम परौंख, झींझक जनपद कानपुर देहात है। जो महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द जी के बालसखा के साथ-साथ दोनों लोगों की हाईस्कूल से स्नातक की शिक्षा कानपुर में ही एक साथ हुई थी। वर्तमान में वह अपने पुत्र रिपोर्टर संजीव श्रीवास्तव व राजीव श्रीवास्तव के साथ भरथना में रह रहे थे। वह विगत कई माह से न्यूरो रोग से पीडित होने के कारण कानपुर में इलाज करा रहे थे। जहाँ आज सुबह उन्होंने अन्तिम साँस ली। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, वीरेन्द्र सिंह चैहान, प्रभाकर तिवारी पुत्तन, राधेश पाण्डेय, सुभाष चन्द्र, सत्यप्रकाश, ब्रहम प्रकाश श्रीवास्तव, अरूण दुबे, विजयेन्द्र तिमोरी, शाकिर अली, तनुज श्रीवास्तव, गोविन्द, किशन श्रीवास्तव, सभासद बृजेश यादव मुनुआ, आनन्द श्रीवास्तव, दरविन्दर सिंह, राजकमल गुप्ता, डा0 प्रभात श्रीवास्तव, आशीष चैहान सहित नगर के सैकडों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।