भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव)- शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी छोला मन्दिर पर 37वें मंगल महोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी 10 सितम्बर से 18 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन का सिलसिला प्रारम्भ हो जायेगा। आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में हजारों की संख्या में नगर व क्षेत्र के श्रद्धालुजन सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करेगें।
उक्त आशय की जानकारी मन्दिर संस्थापक बदन सिंह चैहान ने देते हुए बताया कि शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी छोला मन्दिर पर 37वें मंगल महोत्सव के पावन पर्व पर आगामी 10 सितम्बर से आयोजित होने वाला 18 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम 27 सितम्बर तक चलेगा। जिसमें सुविख्यात वक्ताओं के मुखारबिन्दु से श्रीराम कथा, श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का रसपान कराया जायेगा। साथ ही वृन्दावन धाम व सांस्कृतिक विभाग-सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ से आये विख्यात कलाकारों द्वारा श्रीकृष्णलीला समेत सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती की जायेगी। वहीं बुढवा मंगल पर 25 सितम्बर को श्री बालरूप हनुमान जी का भव्य श्रृंगार व मेला समेत धनुष भंग का आयोजन किया जायेगा। संस्थापक श्री चैहान ने नगर व क्षेत्र के समस्त धर्मशील महिला-पुरूष भक्तजनों से उक्त धार्मिक अनुष्ठानों में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।