नेशनल अन्वेषिका नेटवर्क इण्डिया, जिसके 22 केन्द्र पूरे देश में संचालित है और जिसके नेशनल कोआर्डिनेटर प्रो0 एच0 सी0 वर्मा, आई0 आई0 टी0 कानपुर हैं द्वारा भौतिक विज्ञान के अध्ययन को सुगम एवं आनंददायी बनाने हेतु कई अभिनव प्रयोग किय जा रहे हैं। इसी के अन्तर्गत छात्रों में इस प्रवृत्ति के विकास हेतु नेशनल एक्सपेरिमेण्टल स्किल टेस्ट (NAEST-2018) के स्क्रीनिंग राउण्ड का आयोजन जनपद इटावा के सन्त विवेकानन्द सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में यह अपने आप में एक अनोखा टेस्ट है जिसमें छात्रों को वीडियो दिखाने के पश्चात बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने थे जिसमें एक से अधिक विकल्प सही हो सकते थेे प्रिंसिपल डाॅ0 आनन्द मोहन द्वारा बताया गया कि इस परीक्षा में जनपद इटावा के लगभग 25 विद्यालयों के 250 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा के साथ-साथ अन्वेषिका की टीम के सदस्यों श्री विकास सक्सेना, श्री मनीष कुमार, श्री प्रदीप यादव एवं श्री मोहित सिंह द्वारा प्रयोगों का प्रदर्शन भी किया गया एवं उस पर बच्चों तथा उपस्थित अध्यापकों के साथ गहन चर्चा की गई। स्क्रीनिंग परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को अगले एक्सपेरिमेण्ट राउण्ड के लिये सूचित किया जायेगा।