भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव)- सादगी का प्रतीक भारतीय राजनीति के महायोद्धा पूर्व प्रधानमंत्री/भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के स्वर्गवास की खबर मिलते ही समूचा राष्ट्र शोक के सरोवर में डूब गया। ओजस्वी कवि व प्रखर पत्रकार की छवि रखने वाले भारतीय राजनीति के चमकते सूरज का अस्त होना राष्ट्र के लिए अपूर्णनीय क्षति है। सभी ने अपने जनप्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सरल व्यक्तित्व व कृतित्व सहित राष्ट्र के प्रति उनका चिन्तन व सकारात्मक सोच का स्मरण-अनुकरण किया।
शुक्रवार की भोर होते ही कस्बा में अपने जनप्रिय नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को श्रद्धांजली देने का सिलसिला शुरू हो गया। सभी ने अश्रुपूरित नयनों से एकसुर में श्रद्धांजली देते हुए कहा कि ‘‘अटल तुम अटल रहोगे‘‘, तुम्हारी अनन्त स्मृतियाँ आम जनमानस के ह्रदय में सदैव-सदैव के लिए बसी रहेंगीं। जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल (मिश्रा गुट) के तत्वाधान में समस्त व्यापारीजनों ने स्वेच्छापूर्वक अपने-अपने प्रतिष्ठान बन्द कर कस्बा के सब्जी मण्डी चैराहा पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की तथा उपस्थितजनों ने स्वर्गीय बाजपेई द्वारा कराये गये राष्ट्रहित के कार्यों की भूरि-भूरि सराहना करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजली देने वालों में व्यापार मण्डल के प्रदेश सचिव श्रीभगवान पोरवाल, संरक्षक प्रभाकर गुप्ता, अजय यादव (गुल्लू), हरिओम दुबे, अध्यक्ष विमल पोरवाल (बण्टी), कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता (संजू), महामंत्री चेतनस्वरूप पोरवाल, उपाध्यक्ष आशीष चैधरी (सोनी), सुशान्त उपाध्याय, सुशील पोरवाल (नानू बाबा), बृजमोहन मिश्रा, शीतल अवस्थी, संजय दुबे, अशोक गुप्ता मास्टर, सर्वेश गुप्ता, शनि चैधरी, पीयूष गुप्ता सहित सैकडों लोगों ने राजनीति के महानायक को अश्रुपूरित नयनों से अलविदा कहा।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद में भी पूर्व प्रधानमंत्री के देहावसान पर शोक सभा का आयोजन उपरान्त पालिका का अवकाश किया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह, प्रधान लिपिक अरविन्द यादव, आनन्द श्रीवास्तव, सन्तोष यादव, योगेश दुबे, रामजी भदौरिया, अभिनव श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार, पूरन सिंह चैहान, चुन्नू सिद्दकी, अरविन्द रावत, साहेब खां, बृजेश कुशवाह, शकुन्तला गुप्ता आदि मौजूद रहीं। वहीं जयगोपाल उ0मा0वि0 में भी विद्यालय संरक्षक पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल व अध्यक्ष पूर्व चैयरमैन नीता पोरवाल ने प्रधानाचार्य अरविन्द पाल, पी0सी0 राठौर के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की। वहीं सरस्वती शिशु मन्दिर राजागंज में पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, डा0 रामस्वरूप यादव, रामपाल सिंह राठौर, रामनरेश पोरवाल, डा0 धर्मेन्द्र कुशवाह, हाकिम सिंह यादव एड0, अनूप जाटव, गुरूनरायन कठेरिया, रामप्रकाश तिवारी, त्रिलोकी पोरवाल, सुभाष यादव, कुलदीप, बण्टू यादव, डा0 उमाशंकर, संजीव दीक्षित गपूडे, रामशंकर वर्मा, बडे वर्मा, ललित जादौन, सोनू सक्सेना आदि ने भी शोक सभा का आयोजन किया। इसी के साथ नगर के विभिन्न स्थानों पर अटल जी के शुभचिन्तकों द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई।