इटावा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी इटावा द्वारा विकास भवन प्रांगण ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर विकास भवन में स्थित समस्त अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहें। ध्वजारोहण के उपरान्त विकास भवन स्थित नवीन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी इटावा ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा हम सब को अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिये प्रत्येक व्यक्ति को स्वतन्त्रता दिवस से अवसर पर अपने घर में एक दीप शहीदों के नाम का अवश्य जलाना चाहिये। अपने घर की महिलाओं को घर में ध्वजारोहण के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये।
कार्यक्रम के समापन के उपरांत ग्राम पंचायत बढपुरा मे मुख्य विकास अधिकारी पी के श्रीवास्तव द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण किया गया। जिनके साथ पी डी उमाकांत त्रिपाठी, डीपीओ प्रमोद कुमार, कृषि अधिकारी गौरव कुमार, सीडीपीओ सुनीता चंद्रा एवं स्वच्छता टीम ने करीब 400 पोधो का वृक्षारोपण किया ।