इटावा 13 अगस्त 18- अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि दि. 8.9.2018 को प्रातः 10.00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयेाजन जनपद न्यायालय प्रांगण में किया जायेगा, के संबंध मे प्रथम प्री ट्ायल की बैठक दि. 14 अगस्त को, द्वितीय प्रीट्ायल की बैठक दि. 21 अगस्त को एवं तृतीय प्रीट्ायल की बैठक दि. 04 सितम्बर को सायं 4.30 बजे जनपद न्यायालय स्थित सभागार में निर्धारित की गयी है।
उन्होने संबंधित अधिकारियो से कहा है कि आयेाजित होने वाली प्रीट्ायल की बैठको में समय से वांछित सूचनाओ के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।